डीएम पब्लिक स्कूल खेलकूद के क्षेत्र में ही नहीं शिक्षा में भी नंबर वन पर लहरा रहा परचम

वेलकम इंडिया
हापुड़/ जनपद हापुड़ का डीएम पब्लिक स्कूल,का अधिकारी सहित राजनेताओं ने किया सम्मान। देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल की सीबीएसई में पहली बार 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड विजेता छात्रा वंशिका को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, जिला खेल अधिकारी ऋषि सिंह, मेरठ हापुड़ लोक सभा सांसद अरुण कुमार गोविल हापुड़ सदर विधायक विजयपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने जनपद का मान बढ़ाने के लिए सम्मानित किया। आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर के
शाहपुर रोड पर स्थित देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में झारखंड़ में पहली बार सीबीएसई बोर्ड की तरफ से खेले गए। स्कूल नेशनल गेम में देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर की छात्रा ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड जीत कर सीबीएसई बोर्ड के 7200 स्कूलों में से एक मात्र वंशिका ने ही इतिहास रचा। जिसके लिए उत्तर प्रदेश में हापुड़ का नाम रोशन किया। जिसके लिए हापुड़ जिलाधिकारी प्रेरण शर्मा ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर जनपद में आयोजित एक कार्यक्रम में डीएमपीएस गढ़मुक्तेश्वर की छात्रा वंशिका को जनपद का नाम रोशन करने और इतिहास रचने के लिए बेस्ट ऑफ एथीलिट का पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही 28 जनवरी को देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल में स्कूल में प्रधानाचार्य, उपप्रधानार्य युधिष्ठर यादव,एथीलिट कोच नवीन चौधरी, स्कूल कॉडिनेटर योगेनद्र सिंह, पीटीआई अशोक कुमार ने एथीलिट वंशिका और जूड़ों गोल्डमेडलिस्ट नित्या सिरौही को ट्रैक शूट एव खेल कीट देकर सम्मानित किया गया। डीएम पब्लिक स्कूल प्रबंधक राजेंद्र कुमार एवं डीएम स्पोट्स एक्सिलेंस सेंटर के निर्देशक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि हमारी संस्थाएं शिक्षा और खेल दोनों पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम कर रही है। जिससे दोनों क्षेत्रों में छात्र-छात्राए नाम रोशन कर रहे है। इस मौके पर हापुड़ विधायक विजयपाल सिंह, हापुड़ बीजेपी जिलाध्यक्ष नेरश तौमर, स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, उपप्रधानाचार्य युधिष्ठर यादव, स्कूल कॉ-आडिनेटर योगेन्द्र सिंह, परीक्षा इंचार्ज अब्दुल रउफ, जूनियर कॉ-आडिनेटर राहुल सिंह, कॉ-आडिनेटर कविता चौधरी, विनोद कुमार शर्मा, अरूण कुमार त्यागी, डॉक्टर बंटी कुमार, डॉक्टर दीपक शर्मा, नवीन चौधरी, रविन्द्र सिंह, प्रांजल शर्मा, गार्मी महार,, रविश कुमार, अशोक कुमार, ब्रज सिंह, पुष्पेद्र कुमार वर्मा , संजय सिंह, उपस्थित रहे।