दलित युवती से रेप व हत्या का मामला

प्रतापगढ़ ।रानीगंज के पूर्व विधायक फायर ब्रांड नेता धीरज ओझा ने दलित युवती जिसके साथ उसके साथी ने रेप करने के बाद हत्या कर दी थी कि मा को चार लाख बारह हजार पाच सौ रुपे का डेमो चेक सौपा और कहा कि जल्दी ही पीडित परिवार को आवास उपलब्ध करा दूगा और अन्य जो भी सहायता शासन द्वारा हो सकती है दिलाने का प्रयास करूगा। पिछले हμते रानीगंज के दुर्गागज अस्पताल मे नर्स का काम करने वाली दलित युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी । जिसमे रानीगंज मे बडा बवाल हुआ था और पथराव मे सी ओ रानीगंज का भी सर फट गया था। जिसपर विपक्षी दलो ने जमकर हंगामा करते हुए राजनीति की थी । मौके पर सपा विधायक रानीगंज आर के वर्मा ने भी पहुच पुलिस से बहस करते हुए राजनीति करने का प्रयास किया था ।लेकिन पुलिस जाच मे जैसे ही खुलाशा हुआ कि रेप और हत्या मे युवती अल्पसंख्यक समुदाय के साथी का हाथ है जिसे गिरμतार कर लिया गया है तो सभी विपक्षियो का मुह बन्द हो गया और पीडित परिवार को दिए जा रहे आश्वासन भी हवा हो गये।