शहर-राज्य

एनयूजे प्रयागराज ने कैंडल मार्च निकाल कर दी पहलगाम मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

वेलकम इंडिया

नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट प्रयागराज नेतृत्व संगठन के पदाधिकारीयो सदस्यो तथा शहर के पत्रकारो समाजसेवी ने कशमीर पहलगाम मे आतंकवादी घटना मे मारे गए मृतकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । यह कैंडल मार्च शाम सात बजे पत्थर गिरजाघर से शुरू होकर सुभाष चौराहा पहुच कर नेता जी सुभाष चद्रं बोस के प्रतिमा पर सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गया तथा भारत सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक अभियान चला कर देश से आतंकवाद नामक नासूर को जड समाप्त करने की मांग देश सरकार के आतंकवाद विरोधी अभियान के साथ खडा है । श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने की संचालन संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने की । श्रद्धांजलि सभा को प्रमुख रूप से सम्बोधित संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक परवेज आलम वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव प्रवक्ता मनीष द्विवेदी। संरक्षक पवन द्विवेदी ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि आखिर कब तक अपनो की लाशे देखते रहेंगे तथा कब तक श्रद्धांजलि देते रहेगे अब आतंकवाद पर निर्णायक कार्यवाही होनी चाहिए। संरक्षक परवेज आलम ने कहाँ कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या का जबाब जरूरी है आतंकवाद के कमर तोड़ने मे सरकार जो भी निर्णय लेगी और जो भी आतंकवादियो के खिलाफ जो भी कठोर से कठोर कार्यवाही करे पूरा देश का समथॅन सरकार के साथ है । वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने कहाँ अब आतंकियो दूारा एक भी भारतीय की हत्या बर्दाश्त नही सरकार हर स्तर पर इनसे सख्ती से निबटे देश सरकार के साथ है । प्रवक्ता मनीष दिवेदी ने कहाँ पहलगाम मे पर्यटकों के हत्या के बाद से पूरा देश सड़क पर है देश भर से एक ही आवाज उठ रही है सरकार आतंकियो को सबक सिखाए देश सरकार के साथ खडा है । कोषाध्यक्ष असद कुरैशी ने कहाँ आतंकवादी ने पर्यटकों की हत्या कर देश की सीना छलनी की जो कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा सरकार इनको सबक सिखाए पूरा देश सरकार के आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही मे साथ है श्रदाजँली सभा मे अध्यक्षीय सम्बोधन मे जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहाँ पहलगाम मे निर्दोष पर्यटकों के हत्या के बाद से आतंवाद तथा आतंकवादियो प्रति गहरा आक्रोश है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button