शहर-राज्य

जिस तरह आतंकवादीयों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को मारा है उसी तरह भारत के जवान धर्म बताकर इनको जवाब देंगे: राजेश मौय

वेलकम इंडिया

वाराणसी। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने लोहता में रविवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष हिन्दुओ के नृशंस हत्या के विरोध में इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया औऱ मृतक आत्माओं की शांति के लिए मंदिर में पूरी टीम के साथ प्रार्थना करके श्रद्धांजलि अर्पित किया े इस अवसर पर विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश मौर्य ने कहा पहलगाँव में हुए आतंकी हमले निर्दोष हिन्दुओ नृशंस हत्या से पूरा देश आक्रोशित है जिसके लिए निंदनीय शब्द बहुत छोटा है इनके इस जघन्य अपराध के लिए हमारे देश की 140 करोड़ कभी माफ नहीं करेगी उन्होंने कहा जिस तरह आतंकवादीयों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को मारा है उसी तरह भारत के जवान धर्म बताकर इनको जवाब देंगे े राष्ट्रीय सचिव कृष्णा पांडेय ने इस कायराना हमले को मानवता के खिलाफ अपराध बताया और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया े पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत के खिलाफ सिंधु जल समझौते रोकने पर गीदड़ भभकी दी,ह्यसिंधु दरिया हमारा है या तो पानी बहेगा या खून.ह्णतो इस पर विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रविश पांडेय एडवोकेट ने कहा कि आतंकिस्तान से कश्मीर के अच्छे दिन देखे नहीं जा रहे हैं अपने नापाक मंसूबों से अखंड भारत को खंडित करना चाहता है े इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि इस नृशंस हत्याओं के लिए पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से अबकी बार आर- पार होना चाहिए और पाकिस्तान का नक्शा दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए जिससे भविष्य में हमारे देशवासियों को ऐसा दर्दनाक मंजर दोबारा ना देखना पड़े े इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश मौर्य,विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रविश पांडे एडवोकेट,जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार,किसान मोर्चा अध्यक्ष गौतम कुमार, उपाध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव, संतों दास,अतुल पांडेय एडवोकेट, अनिल,सत्यप्रकाश मौर्या राजकुमार, अखिलेश, नंदलाल, राहुल, राकेश, अजय,मनीष ,साहिल रजनीश, छोटू, मनीष, जेपी, रामसजीवन,विनय मौर्या आदि सैकड़ों लोग वहां उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button