चुप्पी तोड़ हल्ला बोल

वेलकम इंडिया
नई दिल्ली। एवं उ.प्र. की मिल्कीपुर विधान सभा में हुई भाजपा की प्रचंड जीत पर भाजपा ओ.बी.सी मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य प्रदीप राठौर के नेतृत्व में आगरा ताजगंज स्थित (राष्ट्रवीर दुर्गा दास राठौर चौक) पर ढोल नगाड़ों के साथ मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया प्रदीप राठौर ने बताया कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर जनता के विश्वास की विजय ह अरविंद केजरीवाल के शासन में दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार, अराजकता को झेला है जिसे दिल्ली की जनता ने नकार दिया है भाजपा पर विश्वास प्रकट करते हुए दिल्ली की जनता ने बड़ा बहुमत भाजपा को दिया है। इस अवसर पर ताज मंडल भाजपा महामंत्री डॉ सुनील बघेल , मंडल के उपाध्यक्ष पवन राठौर , समाजसेवी राहुल शिवहरे , अमित राठौर, सोनू सोनकर , सचिन राठौर , संजय राठौर, राहुल राठौर, संतोष तन्नी गुप्ता , अंकित प्रजापति, अशीष राठौर, दिव्यान्शु, जतिन, अमर बघेल , गौरव बघेल, उपस्थित रहे।