सामाजिक कार्य व राष्ट्रहित के कार्य काप्रण ले रखा सरदार पतविंदर सिंह ने

वेलकम इंडिया नैनी प्रयागराज/सरदार पतविंदर सिंह गुरु नानक नगर,गुरुद्वारा रोड,नैनी प्रयागराज निवासी हैं इन्होंने जनसंख्या नियंत्रण प्रधानमंत्री के आह्वान पर शादी का परित्याग किया विभिन्न विधाओं एवं कार्यक्षेत्र समाज सेवा,सस्कृति,समाज कल्याण, युवा- महिला-दिव्यांग कल्याण में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय योगदान कर देश-विदेश प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले सभी सामाजिक कार्य में तत्पर,अपनी प्रतिभा दीघॅ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धियों को प्राप्त किया है कहीं भी आना जाना हो तो यह अपनी साइकिल का ही उपयोग करते हैं जिसके लिए समाज से बहुत बातें भी सुननी पड़ती हैं मगर इन्होंने राष्ट्रहित में कान-आंख सब बंद कर रखा है जिससे पर्यावरण सुरक्षित,वायु प्रदूषण मुक्त रहे। गंगा-यमुना सरस्वती भूगर्भ में पावन संगम जिसे त्रिवेणी भी कहा जाता है को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सरदार पतविंदर सिंह मात्र 13 वर्ष की आयु से ही माघ मेला,अर्ध कुंभ, महाकुंभ मे जन जागरूकता का कार्य समाज के मध्य लगातार पूरी तत्परताकर्तव्य-निष्ठा,निस्वार्थ भाव के साथ में कर रहे हैं। राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय एकता सदभावना सौहार्द की अलख जगाने के लिए हमेशा लोगों के बीच शांति अहिंसा एकता सद्भावना का संदेश देते हैंह्ण ग्रामीण एवं मलिन बस्तियों में युवा-युवतियों को जागरूक बनाते हेतु राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु युवा-शक्ति को रचनात्मक कार्यों में प्रोत्साहित करते हैं कोरोना महामारी के दौरान पूरी तत्परता के साथ मानवता को बचाने के लिए माक्स, सेनिटाइजर,दो गज दूरी,बराबर हाथ धोने के लिए प्रेरित दिन-प्रतिदिन करते रहेह्ण दहेज लोभीयों के खिलाफ जन जागरूकता ह्णयुवाओं को नशीले पदार्थ,गुटका नशीली दवाओं के सेवन से बचाने के लिए ज्योति जगाने का प्रयास किया कि पूरे भारतवर्ष में पूर्ण नशा बंदी लागू हो पूर्ण नशा बंदी से युवा पीढ़ी की उर्जा देश के विकास में लगे गईह्ण बाल श्रम से बचाने के लिए बच्चों के माता-पिता को जन जागरूकता कर समस्या का समाधान करना ताकि समाज के कोढ से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके। एड्स जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए अपने भरकर प्रयास से ग्रामीण,शहरीओं के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों के ड्राइवरों को जागरूक कर एचआईवी के भयानक प्रभावों के संबंध में जागरुकता व शिक्षित कियाह्ण देश में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की घट रही संख्या से बढ़ते असंतुलन को समाप्त करने के लिए”कन्या भ्रूण हत्या बंद करो”की आवाज से नव दंपतियों सहित आम महिलाओं,पुरुषों को जागृत किया ह्णपर्यावरण के प्रति जन चेतना जगाते हुए जगह-जगह वृक्षारोपण करना और कराना उनकी परवरिश का पूरा ध्यान रखना जिससे करोना काल में हुई आॅक्सीजन की कमी,आने वाली पीढ़ी को ना हो इसके लिए प्रति व्यक्ति को एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए प्रेरित बराबर कर रहे हैं ।