वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गइ

वेलकम इंडिया
झांसी । वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जी के 167 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा अवंती बाई पार्क रॉयल सिटी से नन्दनपुरा, सीपरी, इलाईट चौराहा, जीवनशाह, वीरांगना लक्ष्मीबाई पार्क होते हुए दीनदयाल सभागार झांसी सभी शहीदों की प्रतिमाओं पर मालार्पण करते हुए कार्यक्रम स्थल दीनदयाल सभागार पर पहुंचकर कार्यक्रम संचालित हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जवाहरलाल राजपूत विधायक गरौठा ने शिक्षा का संदेश दिया. अध्यक्षता कृष्णपाल सिंह राजपूत पूर्व विधायक के द्वारा की गई. इसमें विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी सदस्य राज्य महिला आयोग ने समाज में सामाजिक एकता का संदेश दिया. अशोक राजपूत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा ने वीरांगना के जीवन पर वर्णन किया. इस दौरान डॉ दिनेश राजपूत,डॉ राजकुमार राजपूत, जी. आर. राजपूत रेलवे प्रवंधक,रोहित राजपूत जिला पंचायत सदस्य,कैलाश लोधी किसान यूनियन,नारायण सिंह राजपूत जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोधी महासभा झांसी,घनश्याम राजपूत,शिरोमणि राजपूत, एड. ध्रुव सिंह राजपूत प्रदेश महामंत्री, भगवत राजपूत पूर्व प्रधान, राहुल राजपूत प्रवक्ता, श्यामकिशोर राजपूत आलोक संघ, बृजनंदन राजपूत आलोक संघ, वीर सिंह राजपूत, विवेक राजपूत गोलू,लखनलाल नरवरिया, वीर सिंह राजपूत,उमाशंकर राजपूत एड., मनोहर राजपूत जिलाध्यक्ष लोधी कल्याण महासभा , ब्रह्मकिशोर राजपूत,मनीराम राजपूत,सुरजीत राजपूत,मुकेश राजपूत, साकेत राजपूत, राजेंद्र राजपूत रक्सा,सुरेश राजपूत,प्रबल राजपूत प्रधान संघ,नरेंद्र राजपूत,के सी राजपूत संपादक,भरत राजपूत,शिशुपाल सिंह राजपूत, जगदीश प्रसाद ,कुंन्तु प्रधान छपार,अनिल राजपूत, थान सिंह,अनूप राजपूत, राहुल राजपूत, हरिशंकर राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, मिलन राजपूतआदि समाज के वरिष्ठ युवा ग्राम प्रधान एडवोकेट डॉक्टर ठेकेदार उपस्थित रहे इसमें वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया संचालन भरत राजपूत के द्वारा किया गया अन्त में सभी का आभार कृष्णपाल सिंह राजपूत पूर्व विधायक बबीना द्वारा किया गया।