मयार्दा पुरुषोत्तम श्री राम ही भारतीय समाज के आदर्श हैं : वरुण शर्मा

वेलकम इंडिया
श्री राम नवमी के उत्सव पर कौशांबी में खूब धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा प्राचीन पीपलेश्वर् महादेव मन्दिर समिति और समाज के बंधुओ द्वारा आयोजित की गयी। यात्रा के आयोजक बंधुओ में वरुण शर्मा, शिवम मित्तल, एस के निमानी, पंडित देव दीक्षित जी मुख्य रूप से रहे। यात्रा प्राचीन पीपलेश्वर् महादेव मन्दिर से शुरू होकर कौशांबी के चारो और परिक्रमा करते हुए मन्दिर पर ही पूर्ण हुई। कौशांबी निवासी और सेवा भारती के महानगर सहमंत्री वरुण शर्मा ने बताया की इस यात्रा का मुख्य आकर्षण श्री राम, माँ सीता, लक्ष्मण जी और पवनपुत्र हनुमान जी के रूप में सजे धजे बालको की झांकी रही। बजरंग दल के प्रखंड मंत्री शिवम ने बताया की किस प्रकार उपस्थित जनसमूह ने बेहद हर्षोल्लास के साथ इस यात्रा में भाग लिया और खूब भजन गए। बजरंग दल महानगर मंत्री सुनील चौहान, दुर्गा वाहिनी महानगर सहसंयोजिका वैष्णवी पांडे और संयोजक अनुज ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। शोभा यात्रा के पश्चात एस के निमानि और ममता निमानि की और से खीर के प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर निक्कू,अगम, यतिका,श्रेष्ठ,नित्या, नित्या,सम्राट, शनाया और ऋषब नामक बच्चो ने भी खूब उत्साह दिखाया और शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की।समाज की और से कमल ओबेरॉय, डॉ आचार्या कृति शर्मा,ममता निमानि,संगीता श्रीवास्तव,प्रतिभा त्यागी, रिया गुप्ता, रजनीक,मंजु,रंजना, संतोष,प्रभा सिंह, निर्वेश, अंकित, सत्यम, आशीष, आशीष माधुरी यादव,गजेंद्र यादव, अंशु सहित अनेको बंधु उपस्थित रहे।