प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर कालिया वालापर आयोजित हुआ विशाल भंडारा

वेलकम इंडिया :
नितिन शर्मा बिजनौर : धामपुर नगीना मार्ग स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर कालिया वाला पर आयोजित सामूहिक पूजन कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु परिवारों ने सिंह पर सवार महाकाली के दर्शन करते हुए श्रद्धा भावना प्रदर्शित की और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर का भवन एवं परिसर माता रानी के पावन जयकारो और भजनों से गूंज उठा। आयोजक परिवार की संरक्षक माता लक्ष्मी देवी राणा के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया। जिसके मुख्य यजमान दुर्गा पब्लिक स्कूल जूनियर विंग के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह चौहान तथा सौभाग्यवती बाई दानी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पूनम चौहान, शिवांशु चौहान उनकी धर्मपत्नी रंजना चौहान, इशिता चौहान, अनवित चौहान, लोकेश राणा, शारदा राणा, भारत राणा प्रिया राणा, मनीष राणा ज्योति राणा, हेमराज सिंह चौहान, संतोष देवी, चौहान पवित्र मोहन चौहान, बबीता मोहन चौहान आदि रहे जिन्होंने परिजनों सहित पूजन कार्यक्रम में सहभागिता की पूजन कार्यक्रम ग्राम मुकरपुरी निवासी पंडित सोनू शर्मा ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया। इस अवसर पर जिन प्रतिष्ठित परिवारों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। उनमें सौभाग्यवती बाई दानी महिला महाविद्यालय की प्रबंधक व्यवस्थापक रेनू गोयल एवं उनके पति योगेश कुमार गोयल वरिष्ठ साहित्यकार एवं सामाजिक संस्था सुधा स्वर भारती के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन हिंदू युवा वाहिनी के मुरादाबाद मंडल के प्रभारी डॉ एनपी सिंह एवं डॉ शिखा सिंह, डॉ गजेंद्र सिंह एवं डॉ शशि सिंह डॉ रवेनद्र सिंह एवं डॉ अंजली सिंह दीपेंद्र सिंह चौहान एवं रेणुका सिंह, धामपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष सचिन कुमार अग्रवाल, आरएमके भारत न्यूज के प्रधान संपादक रोमियो मयूर खान, भाजपा के नगर मंडल महामंत्री नागेश्वर दयाल गहलोत, एसबीडी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ अल्पना, डॉ रेनू , डॉ चारु अग्रवाल,गीता शर्मा, नगर पालिका परिषद सभासद संतोष राजपूत, पूर्व सभासद अवनी कुमार सिंह एवं अनीता सिंह, प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा वाचक आचार्य पंडित परितोष शास्त्री महाराज एवं उनकी धर्मपत्नी पुष्पा शर्मा दुर्गा विहार कॉलोनी के समाजसेवी कुंवर अशोक कुमार सिंह राजपूत एवं लता रानी राजपूत, कुंवर अनिल कुमार सिंह राजपूत एवं रेनू रानी राजपूत, कुंवर आशीष कुमार सिंह राजपूत एवं सुप्रिया रानी राजपूत, प्रसिद्ध योग गुरु आचार्य प्रशांत त्यागी एवं नम्रता त्यागी वरिष्ठ साहित्यकार हरिकांत शर्मा डॉ अशोक कुमार सिंह, नवदुर्गा जागरण पार्टी धामपुर के संस्थापक सरदार महेंद्र सिंह सलूजा, आराधक एवं संचालक सरदार मनप्रीत सिंह बॉबी आदि सहित अनेक प्रतिष्ठित परिवार शामिल रहे जिनको माता रानी के जयकारों की सामूहिक गूंज के बीच सम्मान प्रदान किया गया अंत में कार्यक्रम के प्रमुख आयोजको प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह चौहान तथा प्रोफेसर पूनम चौहान ने सभी प्रतिष्ठित परिवारों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।