शहर-राज्य

धार्मिक स्थल शिव मन्दिर के सामने जलभराव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

वेलकम इंडिया

हापुड़ जनपद के आवास के सामने कुछ दूरी पर स्थित ग्राम मुरादपुर ब्लॉक हापुड जिला हापुड़ में वर्षों से विकास कार्य न होने पर ग्रामीणों द्वारा 6 माह पूर्व हापुड़ कलेक्ट्रेट में धरना प्रद?र्शन के बाद भी वर्तमान तक जिम्मेदारो की लापरवाही व जिलास्तर उच्च अधिकारियों की अनदेखी के कारण लीपापोती कर फर्जी निस्तारण करने के सम्बन्ध में सदर एसडीएम व एडीएम हापुड़ को मुख्यमंत्री जी के नाम ग्रामीणों ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति ने ज्ञापन सौंपा राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेश सचिव चंद्र किरण कश्यप ने बताया कि हापुड़ जिला अधिकारी आवास के सामने के सामने कुछ दूरी पर स्थित ग्राम मुरादपुर त. व ब्लॉक हापुड़ जिला हापुड़ की वर्तमान स्थिति शोचनीय है। वर्षों से गांव में निम्न समस्याएं जैसे-गांव का मुख्य रास्ते पर जलभराव टूटी फूटी सड़के, धार्मिक स्थल शिव मन्दिर के सामने जलभराव, प्रकाश व्यवस्था, कच्चे मकान, घर घर शौचालय, मुक्तिधाम श्मशान घाट का निर्माण व सौंदर्यकरण, फकीरों में नाली खड़ंजे का निर्माण, कूड़े डालने का सार्वजनिक स्थान, मुख्य स्थानो पर डस्टबिन न होना, सफाई व्यवस्था, मुख्य स्थानों पर वाटर कूलर, हेण्डपम्प खराब, सार्वजनिक शौचालय, तालाब की सफाई व सोन्दर्यकरण, डोर टू डोर कूड़ा डालने के वाहन आदि कोई सुविधा गांव में न होने के सम्बंध में वर्ष 2017 से लेकर वर्तमान तक ग्राम प्रधान, बीडीओ, डीपीआरओं, सीडीओ, डीएम कार्यालय व जनसुनवाई पोर्टल पर अनेक शिकायते की है। छ: माह पूर्व ग्रामीणों ने परेशान होकर सड़को पर उत्तर जिला कलेक्टेट हापुड पर धरना प्रदर्शन कर एडीएम हापुड़ को विकास कार्य कराने के सम्बन्ध में समस्याओं से अवगत कराया। लेकिन वर्तमान तक भी जिम्मेदारों की लापरवाही व जिला स्तर अधिकारियो की अनदेखी के कारण लीपापोती कर फर्जी आख्या लगाकर शिकायत का निस्तारण किया गया। वर्तमान में गांव अपने बदहाली के आंसू बहा रहा है इस पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन है कि पत्र व ग्रामीणों की समस्याओ को संज्ञान लेते हुए वर्तमान हापुड़ बीडीओ, एडीओ पंचायत सहित ग्राम सचिव को अपने कार्यभार पद से तत्काल प्रभावी रूप से हटाते हुए ग्राम पंचायत में उपरोक्त विकास कार्यों को कराते हुए जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराने की कृपा करें। तथा साथ में गैर जनपदीय टीम गठित कर विकास कार्यों की जांच कराकर गांव को भय और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग करें शान्ति पूर्व धरना में ग्रामीणों सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे कपिल सुमित देवा मोना जग्गे प्रवेश रामबुल प्रमोद जिलाध्यक्ष मोहित चौधरी उमेश कश्यप रवि सैनी संजीव तनुष प्रिंस गौ सेवक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button