सी आर पी एफ 95बटालियन,नगर निगम एवं बन विभाग के साथ संत रघुबर नगर कालोनी में स्वच्छता चलाया अभियान

वाराणसी पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह ने सृजन सामाजिक विकास न्यास,सी आर पी एफ 95बटालियन,नगर निगम एवं बन विभाग के साथ संत रघुबर नगर कालोनी में स्वच्छता अभियान चलाकर पार्क नं 1एवं 2मे किया वृहद पौधारोपण, जिसके मुख्य अतिथि माननीय आयुष मंत्री डा दयाशंकर मिश्र दयालु जी ने सभी सम्मानित कालोनी वासियों को स्वच्छता एवं पौधारोपण,पौध संरक्षण हेतु सचेत किया, विशिष्ट अतिथि 95बटालियन के कमान्डेंट राजेश्वर बालापुर ने सभी को इस नेक कार्य में भाग लेने हेतु आह्वान किया, अध्यक्षता कर रहे गंगाहरितिमा के ब्रांड अंबेसेडर एवं नगर निगम के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे जैसे स्वर्ण चम्पा , गुड़हल, गुड़ मार, अर्जुन, अमरूद,जामुन,नीम,चन्दन, सिन्दूर पौधा,गन्धराज आदि के 2पार्को में कुल 51पौधे लगाए गये सैकड़ों कालोनी वासियों ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई जिसमें सी आर पी एफ के प्रवीण सिंह की पूरी टीम ,नगर निगम इन्स्पेक्टर भूपेन्द्र प्रताप की पूरी टीम बन बिभाग के डी एफ ओ स्वाती सिंह रेंजर दिवाकर दूबे की पूरी टीम अनूप दूबे जी,सागर जी सभी ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई, स्वच्छता हेतु रैली भी निकाली गई। स्वच्छ काशी सुन्दर काशी हरित काशी। इस कार्यक्रम में यादव धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक यादव जी दिनेश यादव पप्पू जी विजय यादव जी सतीश यादव जी अशोक यादव दुली जी विनोद यादव जी मनोज जायसवा