नए शराब ठेके का महिलाओं ने विरोध कर लाठी डंडे हाथों में लेकर किया हंगामा

वेलकम इंडिया
हापुड़/उत्तर प्रदेश आबकारी नीति के तहत खोले जा रहे नए शराब ठेके को लेकर महिलाओं ने पुरजोर विरोध करते हुए हाथों में लाठी डंडे लेकर किया हंगामा। बता दें कि आबकारी नीति के तहत हापुड़ के मोहल्ला शिवगढ़ी में खोले जा रहे नये शराब के ठेके को लेकर महिलाओं ने हाथों में लाठी डंडे लेकर प्रदर्शन करते हुए ठेका नहीं खोले जाने को लेकर आबकारी विभाग को चेतावनी दी है। लेकिन आबकारी विभाग के द्वारा 1 अप्रैल से इस ठेके को संचालित किया जा रहा है। जिसके चलते महिलाएं धरना प्रदर्शन करते हुए पर धरने पर बैठ गई हैं। उत्तेजित महिलाओं को पुलिस के द्वारा भी समझाया जा रहा है लेकिन वह अपनी मांग पर अडिग है। महिलाओं का कहना है कि यहां शराब का ठेका संचालित होने से शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहेगा। और यहां से गुजरने वाली महिलाओं के साथ भी अश्लील हरकतें होगी। इसलिए यहां पर यह ठेका किसी भी हाल में संचालित नहीं होने दिया जाएगा।