लायंस क्लब व श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान मे रक्त जांच शिविर का आयोजन

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। छतरी वाले मन्दिर के परिसर मे एक रक्त जांच शिविर का आयोजन लायंस क्लब मोदीनगर राईजिग स्टार व श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान मे डा. लाल पैथलैब्स आदर्श नगर के सहयोग से लगाया गया। लायंस क्लब मोदीनगर राइजिंग स्टार की चार्टर अध्यक्ष व श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति की प्रदेश चेयरमैन वर्षा गुप्ता ने बताया कि इसमें लगभग 160 रक्त जांच करी गई है जिसमें हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, थायराइड, एच बी ए वन सी,तथा लिपिड प्रोफाइल की जांच सम्मालित है। शिविर का शुभारम्भ मन्दिर परिसर के अध्यक्ष व उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष महेश तायल ने किया, चेयरमैन वर्षा गुप्ता ने पटका पहनाकर भाई महेश तायल का सम्मान किया। नगर अध्यक्ष राधिका गुप्ता व जिला महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना तायल ने मन्दिर परिसर के पंडित विरेन्द्र पाण्डे व पंडित हरी शंकर शर्मा का अभिनन्दन पटका पहनाकर व उपहार स्वरूप पौधा देकर किया। संगठन के संरक्षक महेश तायल (टिम्बर वाले) व डा. लाल पैथ लैब्स के मोदीनगर ब्रांच के संरक्षक शिवेश गर्ग को एम पिक बैट्रीज के मालिक मंगल गुप्ता ने पटका पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की व्यवस्था को बनाने मे मेरठ मण्डल की महिला महामंत्री एकता अग्रवाल व नगर महिला वरिष्ठ प्रचार मंत्री राशि संघी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। क्लब की चार्टर अध्यक्ष व श्री वैश्य कुटुम्ब की प्रदेश चेयरमैन वर्षा गुप्ता ने बताया कि भविष्य मे उनकी संस्थाओ द्वारा इस प्रकार के सामाजिक व धार्मिक आयोजन होते रहेगे।इस अवसर पर शानु अग्रवाल,पूनम गर्ग,कल्पना गुप्ता,रूबी गुप्ता, मुदिता जैन, आरती मोदी, पारूल मोदी, आंचल गोयल, शालू जिन्दल, रीतू गोयल उपस्थित रही।