एमएम कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में विविध गतिविधियां संपन्न

वेलकम इंडिया
मोदीनगर।मुल्तानीमल मोदी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन में विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियाँ संपन्न हुईं। प्रात: 8 बजे स्वयंसेवकों ने कैंप कार्यालय (प्राथमिक विद्यालय, गदाना) की सफाई की। इसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा शारीरिक अभ्यास किया गया, जिसमें एनसीसी परेड अभ्यास भी शामिल था। राष्ट्रगान के साथ दिन की औपचारिक शुरूआत हुई। स्वयंसेवक अपने-अपने शिविर स्थलों पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सर्वे फॉर्म के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण के लिए स्वयंसेवकों को चार टोलियों में विभाजित किया गया। इन टोलियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सरकारी योजनाओं की जानकारी और जागरूकता से संबंधित प्रश्नों के माध्यम से डेटा एकत्रित किया। साथ ही, स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को डी.जे. कॉलेज, मोदीनगर द्वारा आयोजित नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर की जानकारी दी। सर्वेक्षण के पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने कैंप कार्यालय में पहुँचकर अपने दंत परीक्षण भी कराए। इस स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़- चढ़कर भाग लिया। साइबर क्राइम पर जागरूकता सत्र दोपहर बाद बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें साइबर क्राइम थाना, गाजियाबाद से आए सब-इंस्पेक्टर श्री कर्णवीर सिंह ने साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं, उनसे बचाव के उपायों और कानूनी जानकारी दी। इसके बाद महाविद्यालय से आए विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों ने स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास के विषय में व्याख्यान दिए।डॉ. नीतू सिंह (पूर्व कार्यक्रम अधिकारी) ने नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की प्रक्रिया पर बल दिया।डॉ. मंजुलता ने संस्कृत भाषा के महत्व पर व्याख्यान देते हुए भारतीय संस्कृति में इसकी उपयोगिता को रेखांकित किया। डॉ. हरीश कुमार ने संचार कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने की तकनीक साझा की।