सफलता के लिए निरंतर मेहनत, जूनून, समय का सदुपयोग जरूरी: अनिल त्रिपाठी

वेलकम इंडिया
संतकबीरनगर। क्षेत्र पंचायत बेलहर कलां स्थित बी.एन.एस.एन.राय एकेडमी में 11वां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल टॉपर रहे दयाशंकर ने 96.26 नंबर प्रकार साइकिल पुरस्कार प्रदान किया गया। मेहदावल क्षेत्र के विधायक अनिल त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके माल्यार्पण किया। इसके बाद विधायक का विद्यालय के संरक्षक दिलीप कुमार राय और प्रबंधक अरूण कुमार राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा और साल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि सफलता के लिए निरंतर मेहनत, जूनून, समय का सदुपयोग जरूरी है। सिर्फ सपने देखना ही काफी नहीं है बल्कि उन सपनो को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी। इस दौरान बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सेतभान राय, पुजारी राय का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर संरक्षक दिलीप राय (मुन्ना राय), प्रबंधक अरुण कुमार राय, प्रिंसिपल आर के, नीरज विश्वकर्मा, प्रतुल्ले मिश्रा, संजय ओझा, ओमकृष्णा, इंद्रबली, रजनीश, कुमकुम राय , रितिका मिश्रा, अर्पणा, सौम्या, जैनब, शाहीन, रूपल, उषा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।