शादियों में लूट करने वाले दो सगे भाइयों को थाना लोनी पुलिस ने चोरी की बाइक समेत किया गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद । गाजियाबाद पुलिस ने बैंक्विट हॉल से नगदी लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो सगे भाइयों को गिरμतार चोरी की हुई मोटर साइकिल समेत गिरμतार किया है। थाना लोनी पुलिस ने बिजनौर के रहने वाले कादिर और आवेश को पकड़ा है जो कि दोनों सगे भाई है, जबकि तीसरा आरोपी आमिर अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के 3.5 लाख रुपए में से 1.04 लाख रुपए बरामद किए हैं। बदमाशों को थाना लोनी प्रभारी जयपाल रावत और उनकी टीम ने चैकिग के दौरान चौकी क्षेत्र बंथला से गिरμतार किया । एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य के अनुसार, 20 जनवरी को बैंक्विट हॉल के बाहर से पैसों से भरा बैग लूटा गया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। गिरोह का सरगना कादिर पहले से ही कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और एक सजायाμता अपराधी है। गिरोह की कार्यप्रणाली बेहद सुनियोजित थी। आवेश पहले बैंक्विट हॉल की रेकी करता और शादी-समारोह की जानकारी जुटाता। फिर कादिर और आमिर स्पोर्ट्स बाइक से वारदात को अंजाम देते। ये लोग ऐसे समय पर लूट करते जब परिजन शादी के कार्यक्रम में व्यस्त होते। वारदात के बाद दिल्ली की सीमा में घुसकर फरार हो जाते। फिलहाल दोनों आरोपी दिल्ली में रह रहे थे। पुलिस अब फरार आरोपी आमिर की तलाश कर रही है।