देश-दुनिया

ट्रंप बोले इन दोनों देशों के बीच हमेशा रहा है विवाद

किसी न किसी तरह आपसी तनाव दूर कर लेंगे भारत-पाक’

वाशिंगटन। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि दोनों देश आपसी रिश्तों में आए तनाव को दूर कर लेंगे। ट्रंप ने एयरफोर्स वन के विमान में पत्रकारों से कहा, पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन दोनों देश किसी न किसी तरह से इसका हल निकाल ही लेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह दोनों देशों के नेताओं को जानते हैं। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह उनसे संपर्क करेंगे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस बीच प्रेट्र के अनुसार इस्लामाबाद में पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन विदेशी राजनयिकों को भारत के साथ बढ़ते तनाव के बारे में जानकारी दी। विदेश कार्यालय ने बयान में कहा, विदेश सचिव आमना बलूच ने इस्लामाबाद में मिशन प्रमुखों और राजनयिकों को पहलगाम हमले के बाद के घटनाक्रमों की जानकारी दी। इससे पहले गुरुवार को भी बलूच ने राजनयिकों को पहलगाम हमले के बाद उत्पन्न स्थिति के बारे में जानकारी दी थी। अमेरिकी विश्लेषकों का कहना है कि अंतरिक्ष में एक रूसी उपग्रह अनियंत्रित रूप से घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि यह अब काम नहीं कर रहा है। मास्को के अंतरिक्ष हथियार कार्यक्रम के लिए यह एक झटका हो सकता है। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि यह सेटेलाइट परमाणु उपग्रह-रोधी हथियार कार्यक्रम से जुड़ा है। अंतरिक्ष-ट्रैकिंग फर्म लियोलैब्स के डापलर रडार डाटा और स्लिंगशाट एयरोस्पेस के आॅप्टिकल डाटा के अनुसार, 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण करने से कुछ सप्ताह पहले रूस द्वारा लांच किए गए कास्मोस 2553 उपग्रह में पिछले साल भर में कई बार गलत तरीके से घूमने की घटनाएं हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button