चोलापुर के भदवा गांव में अराजक तत्वों द्वारा लगाया गया आग दलित बस्ती में आग ने मचाया तांडव

वेलकम इंडिया
दानगंज चोलापुर। थाना अंतर्गत भदवा गांव में अराजक तत्वों द्वारा दलित बस्ती से कुछ दूरी पर सर्पत में आग लगा दिया गया था हवा का गति तेज होने की वजह से आग बस्ती में जा घुसा देखते ही देखते आग 10 से 12 घरों को अपने चपेट में ले लिया मौके पर पहुंचे पूर्वांचल नाम के पत्रकार राहुल चौबे ने तुरंत लोगो से अपील किया कि घर या झोपड़ी के अंदर बच्चे या किसी तरह के पशु हो तो उनको पहले बाहर निकाले उसके बाद राहुल चौबे ने बीजेपी के मीडिया प्रभारी श्री निकेतन मिश्रा को फोन किया अवगत कराया गया और लाइन पिछले एक घंटा से कटी हुई थी जो की आग बुझाने के लिए पानी का पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पा रहा था उसको चालू करने के लिए श्री निकेतन मिश्रा ने तुरंत नजदीकी पावर हाउस के लोगों से संपर्क करके लाइट चालू कराया गया राहुल चौबे ने दानगंज चौकी और थाने पर भी सूचना देकर फोर्स को बुलाया मौके पर दानगंज चौकी के फोर्स भी पहुंच गई थी पर लोगों को इंतजार था फायर ब्रिगेड का जो डेढ़ 2 घंटे बीतने के बाद ही नहीं पहुंच पाई सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिली कि दमकल विभाग की टीम लास्ट तक नहीं पहुंच पाई दलित लोगों के झोपड़ी में आग लगने से काफी घरेलू सामान का नुकसान हुआ है , प्यारी देवी स्वर्गीय चैतू राम ,काली प्रसाद स्वर्गीय राम बहाल, होरीलाल स्वर्गीय शिवा, चाचंद देवी स्वर्गी छोटेलाल, मदन कुमार स्वर्गीय चैतू राम, हंसराज स्वर्गीय चैतू राम , होरीलाल स्वर्गीय शिवा ,लालचंद स्वर्गीय शिवकुमार रहे।