मोदी कॉलेज के छात्रों ने राइज इन इंडिया 2025 मेगा एग्जिबिशन का शैक्षिक दौरा किया

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने एच आर आइ टी दुहाई केंपस मे राइज इन इंडिया 2025 मेगा एग्जिबिशन का शैक्षिक दौरा किया। डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर गाजियाबाद के अध्यापक राजीव वर्मा राहुल त्यागी मनोज कसाना , तरुण कौशिक और कक्षा 11 के 160 छात्रों ने इंजीनियरिंग कॉलेज में लगी प्रदर्शनी का दौरा किया। जिसमें उन्होंने बहुत सारी कंपनी की प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी ली। उसमें इसरो की कंपनी थी जिसमें जीएसएलवी और चंद्रयान 4 का प्रक्षेपण यान का डेमो बना हुआ था उसके बारे में जानकारी प्राप्त करी। दूसरी कंपनी एनटीपीसी में भी बच्चों ने न्यूक्लियर पावर स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करें कि न्यूक्लियर μयूजन कैसे होता है और कैसे एनर्जी का सदुपयोग करते हैं । उसके बाद उन्होंने आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथिक दवाइयां का कैसे प्रचार हो रहा है और किस तरह से सदुपयोग हो रहा है किस तरह के प्लांट इसमें हेल्प कर रहे हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और यह प्रधानमंत्री का मिशन भी है कि भारत हर्बल पौधों का खजाना है। यह एक तरह से हमारा हरा सोना है छात्रों ने अपना चेकअप भी कराया और डॉक्टर से मेडिसिन भी ली विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि छात्रों को इस प्रकार के शैक्षिक टूर से विभिन्न जानकारियां प्राप्त होती है । हमारा विद्यालय वर्ष भर में इस प्रकार के अनेक टूर बच्चों में प्रत्येक फील्ड की ज्ञान और जानकारी प्राप्त करने के लिए समय-समय पर दोरे कराए जाते रहे हैं। रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजीव वर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छे रास्ते खुलेंगे और बच्चे ट्वेल्थ के बाद उत्कर्ष कंपनियों में जाने के रास्ते की जानकारी प्राप्त की।