ग़ाज़ियाबाद

डिप्टी रजिस्टर के नोटिस को दरकिनार कर हुई गुलमोहर आरडब्लूए की जनरल बोर्ड बैठक में जमकर हुआ हंगामा

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। डिप्टी रजिस्ट्रार के नोटिस के बावजूद गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुलाई गई गुलमोहर आरडब्लूए की जनरल बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। आरडब्लूए की कार्यशैली से नाराज निवासियों ने बैठक में जमकर हंगामा काटा और आरडब्लूए का इस्तीफा मांग लिया। इसके अलावा सोसायटी के संभ्रांत लोगों पर उल-जुलूल आरोप लगाने वाले सब्जी के ठेले वाले को सोसायटी से हटाने की मांग भी की गई। इस हंगामे से बौखलाए आरडब्लूए अध्यक्ष ने इस्तीफे की घोषणा तक कर डाली जिससे इस्तीफा मांग रहे लोगों की मांग को और बल मिल गया। बता दें कि आरडब्लूए चुनाव की जांच जारी होने के बावजूद आरडब्लूए ने गणतंत्र दिवस पर सोसायटी की जीवीएम बुलाई। ध्वज फहराने के बाद आयोजित बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा सोसायटी में अवैध रूप से धन उगाही कर अवैध रूप से लगवाए सब्जी के ठेले का उठाया गया। सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति द्वारा पिछले कुछ समय से सोसायटी के कुछ लोगों पर रंगदारी और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। यहां तक कि सोसायटी में अकेले रहकर अपने दो बच्चों का पालन पोषण कर रही एक महिला रश्मि चौधरी तक को इस सब्जी विक्रेता ने नहीं बख्शा और उन पर भी मारपीट और रंगदारी के भद्दे आरोप लगाए थे। पीड़ित महिला रश्मि चौधरी ने जीवीएम में इस मुद्दे को उठाते हुए बताया कि किसी भी सोसायटी में इस प्रकार अवैध ठेले नहीं लगाए जा सकते क्योंकि बिल्डर अलग से एक मार्किट व्यवसायिक गतिविधियों के लिए बनाकर देते हैं। इसके साथ ही सोसायटी में लगाई जाने वाली नई लिफ्टों के पैसे नो ब्रोकर एप्लीकेशन पर जबरदस्ती निवासियों के अकाउंट में डालने , जनरेटर की सर्विस के भारी भरकम बिल, पार्क में अवैध किचन का निर्माण, छत पर अवैध कमरा, सोसायटी के लोगों से वसूली गई राशि से मंदिर के पास बने हुए कमरों को होटल की तरह किराए पर उठाने का विरोध किया गया। इसके अलावा सोसायटी की जमीन पर बने मन्दिर की जमीन पर अध्यक्ष द्वारा अवैध रूप से ट्रस्ट बनाने का भी विरोध किया गया। इन सभी आरोपों के साथ सोसायटी के लोगों ने आरडब्लूए का घेराव किया। चारों तरफ से खुद को घिरा महसूस होने पर आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने डीएम के यहां सभी 10 पदाधिकारियों के इस्तीफे देने की बात कह दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button