कोटा में JEE की तैयारी कर रहे दो कोचिंग छात्रों ने 24 घंटे के भीतर आत्महत्या की

राजस्थान के कोटा जिले में जेईई की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय एक छात्र, अभिषेक, ने अपने पीजी रूम में आत्महत्या कर ली। मध्य प्रदेश के गुना निवासी अभिषेक कोटा के एक कोचिंग संस्थान में पिछले साल मई से जेईई की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि अभिषेक ने बुधवार शाम को अपने कमरे में छत के पंखे से लटककर जान दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और आत्महत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह घटना 24 घंटों के भीतर कोटा में दूसरी आत्महत्या है, जब हरियाणा के एक अन्य जेईई अभ्यर्थी, नीरज (19), ने मंगलवार देर शाम अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। नीरज भी पिछले दो वर्षों से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था।
कोटा में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2024 में 17 छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं हुईं, जबकि 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर 26 हो गया था। इन घटनाओं के कारण कोटा में कोचिंग छात्रों की संख्या में भी गिरावट आई है, जो अब 85,000 से एक लाख के बीच रह गई है, जबकि पहले यह संख्या दो-ढाई लाख के आसपास थी। इसके साथ ही कोटा के वार्षिक राजस्व में भी कमी आई है, जो 2023 में 6,500-7,000 करोड़ रुपये से घटकर 3,500 करोड़ रुपये रह गया।