आज 46 जिलों में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात का अलट

लखनऊ। यूपी के 46 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रμतार से हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी यूपी के सात जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लगभग 46 जिलों में तेज रμतार वाली झोंकेदार हवाओं और गरज-चमक संग बारिश की चेतावनी जारी की है। नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता शनिवार को सूबे के पश्चिमी और पूर्वी दोनो हिस्सों में दिखाई देगी। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को गरज-चमक संग 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रμतार से आंधी और बारिश के संकेत हैं। वहीं पश्चिमी यूपी के सात जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ईरान से चला पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के पश्चिमी हिस्से को ज्यादा प्रभावित करेगा। मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं इन झोंकेदार हवाओं की रμतार 60 किमी प्रति घंटे से ज्यादा भी जा सकती है। इस दौरान विभिन्न जगहों पर ओलावृष्टि के भी संकेत हैं। कई जगहों पर धूल भरी आंधी चल सकती है। अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है।