खेत में काम करते पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज

बुलंदशहर। कोतवाली देहात के गांव मामन कलां में कुछ लोगों ने रंजिश के चलते पिता-पुत्र पर रॉड और डंडों से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली देहात के गांव मामनकलां में कुछ लोगों ने रंजिश के चलते पिता-पुत्र पर रॉड एवं डंडों से हमला कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी भविष्य में हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव मामनकलां निवासी मुश्तका पुत्र मतलूब ने बताया कि सोमवार को वह अपने पुत्र आले हसन खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान आरोपी अकबर, अनवर, लियाकत, अफसर एवं असगर आदि वहां पहुंचे और उन पर रॉड एवं डंडे से हमला कर दिया। उनके साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया। इसके बाद आरोपी गाली-गलौज करते हुए उसके पुत्र को भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने रंजिशन घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में उन्हें जानमाल का खतरा बना हुआ है। देहात पुलिस ने पांचों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।