शहर-राज्य

जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में दंगा नियन्त्रण के लिए कराया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास।

बुलंदशहर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा विपरीत परिस्थितियों में कैसे निपटना है, और दंगा आदि को कैसे नियंत्रित करना है। इस क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण के लिए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। पुलिसकर्मियों को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए तथा रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर के करने के भी विभिन्न तरीके बताए गए। पुलिसकर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ दंगा को नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग विधि का प्रदर्शन किया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल की देख-रेख में पुलिसकर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण का मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को दो गुटों में बांटा गया जिसमें एक गुट दंगा करने वाला और दूसरी तरफ पुलिसकर्मी थे। उपस्थित अधिकारियों के निर्देश पर मॉकड्रिल शुरु हुआ। आंदोलन कर रहे दंगाईयों द्वारा आक्रोशित होकर आगजनी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। सूचना पर पुलिस विभाग की अलग-अलग टीम मौके पर पहुंची एवं फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी द्वारा आग को बुझाया गया। पुलिस ने दंगाईयों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ द्वारा पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडी से पानी का प्रयोग किया गया, इसके बाद भी दंगाई नहीं हटे। पुलिसकर्मियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण की अनुमति से लाठी चार्ज किया गया। इसके बाद आंसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबड़ की बुलेट फायर कर तितर-बितर किया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अपर पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा एंटी-राइट गन, रबर बुलेट गन, टियर गैस गन आदि शस्त्रों को चलाकर निरीक्षण किया गया तथा शस्त्र प्रशिक्षण, दंगा नियन्त्रण उपकरणों को परखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button