लोनी विधायक हुए बेहोश, हॉस्पिटल में कराया भती

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। मीडिया मुखातिब होने के बाद डीएम कार्यालय के बाहर बेहोश हुए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर समर्थकों ने यशोदा हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवया। नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती विधायक का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है की हालत में सुधार है लेकिन अभी उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर राणा सांगा के खिलाफ सपा सांसद की टिप्पणी पर डीएम को ज्ञापन देने आए थे। विधायक के अनशन के छठवें दिन रक्तचाप कम होने से चक्कर आ गया था। विधायक कलश यात्रा पर पुलिसिया कार्यवाही से नाराज होकर अनशन पर हैं। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर एक बार पुलिस पर आरोप लगाए। पत्र में विधायक ने पुलिस के अधिकारी पर जातीय उन्माद फैलाकर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। विधायक ने पत्र लिखकर कहा कि लंबे समय से जनपद में अधिकारी अपना काम न करके, राजनीति कर रहे हैं। गाजियाबाद के एक बड़े अधिकारी के आदेश पर जिन अधिकारियों ने कलश यात्रा को रोका, कलश को खंडित किया। रामचरित मानस को खंडित और उसे फाड?े का प्रयास किया उन अधिकारियों की जातियों को उजागर करके अब जातीय उन्माद फैलाने का कार्य किया जा रहा है। संगठनों से संपर्क साधकर जबरदस्ती उनसे पत्र व बयान जारी करवाए जा रहे हैं। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस आयुक्त और एसीपी पर सीधा आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा है कि उनके विरोधियों को फोन कर उनके खिलाफ टिप्पणी करने का दबाव बनाया गया है। जो लोग टिप्पणी से मना कर रहे है उन्हें जेल भेजने का डर दिखाया जा रहा है।