सड़क हादसों का सिलसिला जारी ट्रैक्टर ट्रॉली और ऑटो की हुई भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल

हापुड़/बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला जारी। इसी क्रम में डिवाइडर की सफाई के दौरान ट्रैक्टर ट्राली और आॅटो की भिड़ंत में चार लोग हुए हुए गंभीर रूप से घायल।बता दें कि थाना बाबूगढ़ के क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में फिर हुआ एक बड़ा हादसा जिसमें डिवाइडर की सफाई कर रही ट्रैक्टर ट्राली से यात्रियों से भरा तेज रμतार आटो अनियंत्रित होकर टकरा गया। हादसे में चार लोग घायल हो गए।थाना प्रभारी के अनुसार दोपहर करीब 3:00 बजे कुचेसर चोपला की तरफ से आ रहा तेजरμतार आॅटो डिवाइडर की सफाई कर रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। और आॅटो ट्रैक्टर ट्राली के बीच फंस गया। जिसमें आॅटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। और इस हादसे में 50 वर्षीय वर्षीय सुभाष निवासी नान थाना हाफिजपुर,संजय निवासी हसनपुर,पूजा देवी निवासी ब्रह्मपुरी मेरठ,आशा निवासी शाहदरा दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभीघायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच कर रही है।