प्राथमिक विद्यालय अमरपुर में परीक्षाफल घोषित किया गया

वेलकम इंडिया
स्याना.बृहस्पतिवार को ब्लॉक ऊंचागांव के गांव अमरपुर के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से लेकर पांच तक परीक्षाफल फल घोषित किया गया। जिसमें कक्षा एक में मदीहा कक्षा दो में अब्दुल्लाह कुरेशी कक्षा तीन में नैनसी कक्षा चार में जितेंद्र और कक्षा पांच में दिलशाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया स्थान पर रही वही इस दौरान ग्राम प्रधान गोविंद सैनी ने बच्चों को रिजल्ट व साथ ही स्कूल से निशुल्क पुस्तक के वितरण की उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से बच्चे आसमान छू सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में शिक्षा प्रदान कराए। इस मौके पर स्कूल में स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ भी किया वहीं संचारी रोगों से बचने के लिए अभियान भी चलाया इस मौके पर शालिनी गुप्ता चंचल शिवानी यादव अश्वनी कुमार मन मोहन शर्मा नजमा खानम तेजपाल सिंह सुनीता शर्मा अध्यापक मौजूद रहे।