हिंडन खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने पकड़ी कच्ची शराब

गाजियाबाद। जिले में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब एवं तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश देते हुए कच्ची शराब बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट कराया। जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त,संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्तमेरठ प्रभार के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में जनपद में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर पूर्णत:अंकुश लगाए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा ने टीम के साथ थाना मुरादनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान भट्टी चलाकर अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब 40 लीटर मौके पर बरामद की गई। इसके साथ ही लगभग 1400 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। लहन को टीम ने मौके पर नष्ट करा दिया। कच्ची शराब बनाने वाले अमित गुर्जर पुत्र सुखवीर गुर्जर निवासी गांव महमूदपुर थाना टीला मोड़,कुंवरपाल पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम जोगन वाली पीपली थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ को मौके पर गिरफ्तार किया गया। अवैध कच्ची शराब तथा अवैध शराब बनाने के उपकरणों को जब्त कर लहन को मौके पर नष्ट कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60(2)के तहत मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं,जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री व तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य,अनुज वर्मा ने टीम के साथ थाना साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर,मोहन नगर,जगजीवन राम कॉलोनी,श्याम पार्क आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान जगजीवन राम कॉलोनी से शराब तस्कर शिशुपाल पुत्र धना सिंह निवासी मकान नंबर-95 जगजीवन राम कॉलोनी मोहन नगर के कब्जे से 60 पव्वे अवैध देशी शराब मिस इंडिया ब्रांड की बरामद की गई। इसके खिलाफ साहिबाबाद थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेजा गया। क्षेत्र में रात में अवैध रूप से चोरी-छिपे शराब बेचता था।