पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो करेंगे प्रदर्शन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी

वेलकम इंडिया
झांसी ।नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने वाले आरोपी पर पुलिस ने शिकंजा नहीं कसा और उल्टा पीड़िता के परिजनों को धमकाया गया और कुंभ में जाने के उल्टे बयान कराए लेकिन आरोपी ने नाबालिग लड़की को 8 दिनों तक बरूआसागर में बंधक बनाकर शोषण किया गया जिसके बाद भी पुलिस से सांठ गांठ कर मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है पीड़िता को न्याय नहीं मिलने से कुशवाहा समाज में आक्रोश बना हुआ है मामले की जानकारी होने पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी झांसी ललितपुर एड शिवशरण कुशवाहा जन अधिकार पार्टी के कार्यकतार्ओं के साथ पीड़िता के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया और अगर न्याय नहीं मिला तो पूरे उत्तर प्रदेश में जन अधिकार पार्टी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर न्याय दिलाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीब कमजोर लोगों पर अत्याचार किया जाता है उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी एवं पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड झांसी कालीचरण कुशवाहा, जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा, इंजी राजेंद्र कुशवाहा,राघवेन्द्र कुशवाहा रामपाल कुशवाहा,रामसिंह कुशवाहा महेंद्र कुशवाहा,राजेश कुशवाहा, अनिल कुशवाहा,नरेन्द्र कुशवाहा सहित आदि मौजूद रहे।