अमरनाथ यात्रा की आ गई डेट, 3 जुलाई को खुलेंगे बाबा बफार्नी के कपाट

नई दिल्ली। डीजीपी नलिन प्रभात और मुख्य सचिव अटल डुल्लू जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की अंतिम तारीखों पर मुहर लगा दी गई। श्रद्धालु अब 3 जुलाई से 9 अगस्त तक बाबा बफार्नी के दर्शन कर सकते हैं। श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। श्रद्धालु 3 जुलाई से 9 अगस्त तक बाबा बफार्नी के दर्शन कर सकेंगे। भक्तों के पास बाबा बफार्नी के दर्शन के लिए 39 दिन होंगे। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के नेतृत्व में एक बैठक हुई। डीजीपी नलिन प्रभात और मुख्य सचिव अटल डुल्लू जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की अंतिम तारीखों पर मुहर लगा दी गई। श्रद्धालु अब 3 जुलाई से 9 अगस्त तक बाबा बफार्नी के दर्शन कर सकते हैं। हर साल अमरनाथ यात्रा 45 से 60 दिनों तक चलती थी. पिछले साल भक्तों ने 29 जून से 19 अगस्त तक बाबा बफार्नी के दर्शन किए थे. हालांकि, इस साल अमरनाथ यात्रा केवल 39 दिनों तक चलेगी।