चार्ट पेपर पर नारा लेखन प्रतियोगिता में बालिकाओं की रचनात्मकता ने जीता दिल

वेलकम इंडिया
मोदीनगर, (अनिल वशिष्ठ)। मोदीनगर विजयनगर, में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें निम्न आय वर्ग की बालिकाओं के लिए “चार्ट पेपर पर नारा लेखन प्रतियोगिता” का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं की रचनात्मकता को मंच देना, सामाजिक मुद्दों पर उनकी सोच को उभारना और उनमें आत्मविश्वास का विकास करना था। यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन की सफल परियोजना ‘बढ़ते कदम’ के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से हर रविवार अंग्रेजी बोलने की नि:शुल्क कक्षाएं चलाई जाती हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी बालिकाएं उन्हीं अंग्रेजी कक्षाओं की छात्राएं थीं, जो नियमित रूप से इन कक्षाओं में भाग लेकर स्वयं को शिक्षा से सशक्त बना रही हैं। बालिकाओं ने सामाजिक मुद्दों जैसे बेटी बचाओ, शिक्षा का अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, और स्वच्छता जैसे विषयों पर सुंदर, प्रभावशाली और विचारोत्तेजक नारे चार्ट पेपर पर प्रस्तुत किए। इन नारों में उनकी रचनात्मकता, जागरूकता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता स्पष्ट रूप से झलक रही थी। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक रुचि गुप्ता रहीं, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि, इन बच्चियों के भीतर जो आत्मविश्वास और सृजनात्मकता है, वह सराहनीय है। ऐसे मंच उन्हें अपनी पहचान बनाने में मदद करते हैं। संस्था की संस्थापक सचिव डॉ. सोनिका जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसने “स्वतंत्रता सैनानी भगत सिंह” विषय पर अत्यंत प्रभावशाली नारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी बालिकाओं को अंत में उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर उत्थान फाउंडेशन की सक्रिय सदस्याएं कविता गुप्ता, अलका चौधरी और ज्योति रानी भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम के संचालन और बालिकाओं के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही प्रतियोगिता मे ध्वनि जैन भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों और बच्चों के साथ सामूहिक फोटो और उपहार वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल बालिकाओं के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, बल्कि यह समाज के लिए यह संदेश भी लेकर आया कि सही दिशा और अवसर मिलने पर हर बच्चा अपनी प्रतिभा