पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार बदमाश गिरफ्तार ,साथी पैर में गोली लगने पर हुआ घायल

वेलकम इंडिया
राजेंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर/सिम्भावली पुलिस की चेकिंग के दौरान मध्य गंग नहर बक्सर रेगुलेटर और बढढा नहर पुल के बीच गौकश बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश क्रॉस फायरिंग में पैर में गोली लगने पर घायल अवस्था में किया गिरफ्तार। वहीं दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर हुआ फरार। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल एवं गौकशी करने के उपकरण बरामद हुए। प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम शौमीन उर्फ मुन्नू पुत्र यामीन निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ बताते हुए अपने फरार साथी का नाम आमिर पुत्र छोटे निवासी दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वर बताया है। गिरμतार बदमाश शौमीन उर्फ मुन्नू शातिर किस्म का गौकश अपराधी है।, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड़ में गौकशी, लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित लगभग 20 अभियोग पंजीकृत है।