दबंगों का आतंक: स्पेयर पार्ट्स की दुकान में तोड़फोड़, महिलाओं पर हमला

वेलकम इंडिया
बरेली। जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दबंगों ने एक मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान पर हमला कर तोड़फोड़ और लूटपाट की। पीड़ित परिवार का आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की, जिससे तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये घटना माधौपुर माफी गांव की बताई जा रही है, जहां राजा बाबू की मोटरसाइकिल मकैनिक की दुकान में राज कुमार, मुकेश राजपूत, योगेंद्र राजपूत, राकेश राजपूत और राजेश राजपूत समेत 15 लोगों ने अवैध हथियारों के साथ घुसकर बैटरी, इनवर्टर, सीसीटीवी कैमरा, एलईडी टीवी, वेल्डिंग मशीन, टायर और अन्य कीमती सामान लूट लिया। दुकान के शटर और गेट को भी तोड़ दिया गया। इस घटना के बाद जब घर की महिलाएं टूटा-फूटा सामान समेट रही थीं, तभी आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसमें तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने बताया है कि पुलिस ने पहले शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया और कोर्ट जाने की सलाह दी। अब पुलिस ने 15 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।