बरेली के 212 पुलिस कर्मियों को मिला 9.98 लाख रुपये का ईनाम

वेलकम इंडिया
चरन सिंह बरेली। अप्रैल 2024 से 14 जनवरी 2025 तक मुठभेड़ और अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए घोषित 9,97,900 रुपये की इनामी राशि आखिरकार 212 पुलिस कर्मियों को वितरित कर दी गई। आमतौर पर इनाम की घोषणा के बाद पुलिस कर्मियों को धनराशि मिलने में देरी होती है, लेकिन इस बार एसएसपी अनुराग आर्य ने खुद निगरानी कर पूरी राशि उनके खातों में ट्रांसफर करवाई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 के दौरान थानों और विभिन्न इकाइयों में तैनात 212 पुलिस कर्मियों को नकद पुरस्कार दिए गए हैं। इनमें अलगअलग पुलिस कर्मियों को विभिन्न राशियों में नकद इनाम दिया गया है, जिसकी कुल धनराशि 9,97,900 रुपये रही। इनामी धनराशि को आंकिक शाखा, बरेली के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में पुलिस कर्मियों के खातों में जमा करवाया गया। नकद इनाम मिलने से पुलिस कर्मियों का मनोबल और भी बढ़ गया है। इनाम पाने वाले 212 पुलिस कर्मियों में 7 प्रभारी निरीक्षक, 25 उपनिरीक्षक, 60 मुख्य आरक्षी, 98 आरक्षी, 14 महिला आरक्षी, 8 कंप्यूटर आॅपरेटर, शामिल हैं, एसएसपी अनुराग आर्य ने इस अवसर पर कहा है कि आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकें।