खेल

खेलों इण्डिया एथलेटिक्स के खिलाडियों को वितरित की खेल किट

वेलकम इंडिया

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जिला खेल कार्यालय मा0 कांशीराम जी स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर के तत्वाधान में आयोजित *ह्यह्यएक जनपद एक खेलह्यह्य* योजना के अन्तर्गत संचालित खेलों इण्डिया एथलेटिक्स सेन्टर के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 20 बालक/10 बालिका खिलाडियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खेल से संबंधित किट का वितरण किया। जिलाधिकारी द्वारा खिलाडियों से संवाद के पश्चात खिलाडियों के लिए सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक एवं स्टेडियम के आस-पास लाइट लगवाने का अश्वासन दिया गया। उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि किट प्राप्त करने वाले खिलाडियों में ओम प्रकाश, सत्यम विश्वकर्मा, बुधिराम, विमलेश चौरसिया, सत्यम चौधरी, शनी, अतुल, आस्मिता, अमरजीत, अंश, त्रयंम्बक शर्मा,सुमन कुमार, मो0 अनस, अंशिका, शशि गौड, पलवी, विकास, संजना, आशुतोष कुमार यादव, साक्षी सिंह, प्रिंस यादव, समृद्धि, दिव्यांशु, कुशलावती, बृजेश, आरूषी, विनय चौरसिया, रोशनी, रतनजीत एवं सृष्टि शामिल रहीं। इस अवसर पर उप क्रीडाधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश प्रसाद, जिला फुटबाल संघ के सचिव बी0के0 विश्वास, जिला वालीबाल संघ के सचिव चन्द्रबली यादव एवं खेलो इण्डिया प्रशिक्षक मनोज यादव, हैण्डबाल प्रशिक्षक विमलेश ध्रुव, कुश्ती प्रशिक्षक यादवेन्द्र यादव व स्टेडियम के समस्त कर्मचारी एवं खेल प्रेमी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button