जावेद जड़ोदिया के निवास पर पहुंचकर सपा,बसपा व अपना दल के पदाधिकारीयों ने दी ईद की मुबारकबाद

वेलकम इंडिया
राजेंद्र सिंह/हापुड़ जनपद हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित करीमपुरा निवासी सपा जिला उपाध्यक्ष जावेद जडोदिया के निवास स्थान पहुंचकर सपा से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट ललित कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र जाखड़, जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह, सपा जिला अध्यक्ष बबलू गुर्जर, शालू जोहरी व बसपा जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के. कर्दम ,जिला प्रभारी महेश टायर वाले, अपना दल पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र जाटव व अन्य किसान संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकतार्ओं ने? ईद की दिली मुबारकबाद दी। तो वहीं मेरठ से हापुड पहुंचे सपा पार्टी से पूर्व मेरठ हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पति व पूर्व हस्तिनापुर विधायक योगेश वर्मा एवं राजन वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख ने घर पहुंचकर जावेद जाड़ोदीया और उनकी टीम को ईद की दिल्ली मुबारकबाद देते हुए कहा कि हापुड़ सपा जिला उपाध्यक्ष जावेद जाड़ोदीया व उनकी टीम ने मेरी पत्नी को जी तोड़ मेहनत कर यहां से चुनाव लड़ाया था में उनकी टीम व उनका दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं और ईद का त्यौहार भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाकर आपस में खुशियां बांटे और देश में अमन चैन की कमाना की हैं और आगमी चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि जिन क्षेत्र में हम पिछले चुनाव में लोगों तक नहीं पहुंच पाए 2027 के चुनाव में उनके क्षेत्र में जाकर डॉट टू डोर प्रचार प्रसार कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे।इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष के साथ अब्दुल हमीद,सैयद अली, सिद्दीकी, नफीस मंसूरी, दानिश अलवी, युसूफ चौधरी, जाहिर पहलवान, नफीस खान, इकबाल कुरैशी ,शोएब,फैजान अहमद, युसूफ अहमद, निजाम, उस्मान जावेद सैफी, सोनू अहमद, सलमान, उजफा, आबिद व शराफत आदि लोग मौजूद रहे।