आध्यात्म

मौनी अमावस्या पर लगने वाले बांसी माघ मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ

वेलकम इण्डिया

बांसी/सिद्धार्थनगर। कस्बे में मौनी अमावस्या नहान पर एक माह के लिए लगने वाले मेले का उद्घाटन मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक जय प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी डाॅ. राजा गणपति आर. की उपस्थिति में किया। इसके बाद अतिथियों ने मेला मैदान के मध्य लगे मेला संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और ध्वजारोहण किया।

बता दें कि कस्बे में लगने वाला माघ मेला काफी पुराना है। इसकी शुरुआत 1954 में स्व पं. राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने की। इस वर्ष यह प्राचीन माघ मेला 72 वीं वर्षगांठ मना रहा है। बांसी के प्राचीन राप्ती नदी के तट पर प्रति वर्ष मौनी अमावस्या पर लगने वाला यह माघ मेला एवं प्रदर्शनी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ लगभग एक माह तक चलता है। मेले के सही ढंग से संचालन के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों और सभासदों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मेले में दुकानों के अलावा विभिन्न प्रकार के झूले सहित मनोरंजन के खेल तमाशा हैं। नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कहा कि मेला अवधि में मेलार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मेले की भव्यता को कायम रखने का पूरा प्रयास किया गया है।

इस अवसर पर एसडीएम शशांक शेखर राय, सीओ मयंक द्विवेदी, कोतवाल रामकृपाल शुक्ल, मेला प्रभारी श्याम बाबू, अशफाक अहमद, ध्रुव चंद्र, शाकिर अली, शकील खान, सभासद बरकत अली, कपिलदेव , अरुण गुप्ता, बजरंगी वर्मा, निलेश निषाद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button