गाजियाबाद का नाम रोशन करनी वाली शबा हैदर व हुमा को किया सम्मानित

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। अमेरिका में सीनेट का चुनाव जीतने वाली भारतीय मूल की शबा हैदर व ग्रीस में आयोजित इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीतने वाली हुमा का बुधवार को परमार्थ सेवा ट्रस्ट, हनुमान मंगलमय परिवार, सैल्यूट तिरंगा समेत कई अन्य संस्थाओं ने सामूहिक रूप से सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों बेटियों को सम्मानित किया। बुधवार को आरडीसी स्थित कृष्णा सागर बैंक्वेट हाल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान गाजियाबाद की दोनों बेटियों ने सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए अभिनंदन पर आभार जताया। सतीश रावल जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किए गए अभिनंदन समारोह में शबा हैदर के पिता एवं भाई तथा हुमा की बहन और अम्मी जान को भी सम्मानित किया गया। दोनों बेटियों को माता की चुनरी, फूलों की माला भेंट की गई। शबा हैदर ने अमेरिका में सीनेट के चुनाव जीतने के बारे में विस्तार से बताया कि किस तरह उन्होंने दूसरे मूल्क में जाकर वहां की राजनीति में प्रवेश किया और पहली बार चुनाव हारने के बाद दूसरी बार मिली सफलता से वे कितना खुश हैं। उन्होंने भारत की बेटियों का आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा को पहचानें और आगे बढ़ें। आपके अंदर काबिलयत होगी तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आपकी तरक्की के रास्ते में अवरोध नहीं बन सकती हैं। शबा हैदर ने कहा कि वे अमेरिका में भारतीय मूल के सभी लोगों व छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि अजनबी मुल्क में जब उन्होंने प्रवेश किया था तब उन्हें लगा था कि वे यहां कैसे अपना मुकाम हासिल कर पाएंगी लेकिन उन्होंने योग की क्लास से सफर शुरू किया और आज अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में शानदार तरीके से जीत दर्ज करने के बाद आपके बीच हैं। हुमा यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं और अब इंटरनेशनल गेम में गोल्ड मैडल हासिल करने के बाद उन्हें एसआई के पद पर प्रमोट किया जाना है। दोनों बेटियां गाजियाबाद के संजयनगर सेक्टर 23 की ही रहने वाली हैं।