उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्या ने की जनसुनवाई

हापुड़/उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्या मीनाक्षी भराला ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, उत्पीड़न को लेकर जनसुनवाई की एवं जनसुनवाई के उपरांत महिला थाना, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, नगर पालिका, एवं वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण का संबंधित को दिए दिशा निर्देश।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मीनाक्षी भराला की अध्यक्षता में मेरठ रोड पर स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद में हिंसा से पीड़ित 18 महिलाओं के मामलों की जनसुनवाई की गई। इन मामलों में दहेज उत्पीड़न,मारपीट, पारिवारिक विवाद, से संबंधित मामलों को लेकर सुनवाई करते हुए। संबंधित थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द इन मामलों का निस्तारण कर न्याय देने के लिए आदेशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी,महिला थाना प्रभारी, पंचायत राज विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रॉबिनेशन अधिकारी, के नेतृत्व में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रॉबिनेशन अधिकारी कार्यालय से पंकज यादव कनिष्क सहायक, मनीष अमित संरक्षण अधिकारी रविंद्र कुमार विधि सह पर्यवेक्षक अधिकारी रोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।