देश-दुनिया
कानपुर में सड़क दुर्घटना, महिला की मौत, कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कई गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरबाद इलाके में हुआ।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घाटमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा पिकअप और दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर के कारण हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।