देश-दुनिया

प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम जी की अध्यक्षता में विकास कार्यों/कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

संतकबीरनगर। प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की।
मंत्री ने समीक्षा के दौरान आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाली हाईस्कूल के 07 एवं इण्टर 06 की छात्राओं को 05 हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा फैमिली आई0डी0 बनायी जा रही जिसमें प्रगति धीमी होने के कारण मा0 मंत्री महोदया द्वारा सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि फैमिली आई0डी0 को प्राथमिकता पर बनाया जाए। जिससे जनपद में कोई भी व्यक्ति बिना आई0डी0 न रहे।
मंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योनजाएं चालू की गयी हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उनके विभाग से सम्बंधित योजनाओं के आच्छादन एवं प्रगति की गुणवत्ता का निरीक्षण गॉव में जाकर करते रहें तथा लाभार्थियों का फीड बैक भी अवश्य प्राप्त करे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित नए मानक के अनुसार जनपद, विकास खंड एवं ग्राम स्तर पर बैठक कर पूर्ण निष्पक्षता के साथ पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए एवं पात्र लाभार्थियों का नाम सूची अवश्य अंकित होना चाहिए, अपात्रों को नाम नही होना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सरकार के नए मानक के अनुरूप सूची में नाम सम्मिलित किए जाने से संबंधित जनपद स्तर पर बैठक कर कार्ययोजना बना ली गई है जिसके अनुसार प्रत्येक ग्रामों के पात्र व्यक्तियों की सूची बनाते हुए उसे विकास खंड एवं ग्राम स्तर पर प्रदर्शित कराया जाएगा जिससे पात्र एवं अपात्र व्यक्तियों का निष्पक्ष चयन किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक कम से कम एक-एक खेल का मैदान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस संबंध में ग्राम पंचायत में खेल का मैदान बनाए जाने हेतु जमीन का चिन्हांकन भी कर लिया गया है। मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के सभी विकास खण्डों में कम से कम एक स्टेडियम की स्थापना जरूर की जाय।
मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की मंशा के अनुसार जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं और जितनी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों दिया जा रहा है उनका प्रचार प्रसार भी कराया जाए साथ-साथ योजना का भी प्रचार प्रसार कराया जाए।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान विधायक मेंहदावल ने एफडीआर तकनीक से बनाई जा रही सड़कों को मानक के अनुरूप न होने से संबंधित शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारी को मौके का निरीक्षण कर तत्काल ठीक कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
जल निगम की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिशाषी अधिकारी जल निगम को निर्देशित किया कि पानी सप्लाई के पाइप की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही साथ सड़कों को तोड़कर जो पाइप डाल रहे हैं उन सड़कों को ससमय रिस्टोर कर दिया जाए। पाइप्ड पेयजल योजना के निर्माण एवं प्रगति में गुणात्मक सुधार एवं तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों हेतु बेसिक सुविधाओं, इमरजेंसी व्यवस्था, एंबुलेंस की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं में पात्रता की जांच करते हुए इसका विशेष ध्यान रखा जाए की कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। पात्र लाभार्थियों की सूची बना कर नियमानुसार उनको आच्छादित किया जाए। विभिन्न पेंशन योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को समय से पेंशन उनके बैंक खातों में ट्रान्सफर कर दिया जाए। छात्रों को छात्रवृत्ति भी नियमानुसार भी वितरित किया जाए।
प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि विधानसभावार सभी माननीयों के अनुसार क्षमता वृद्धि एवं नये ट्रान्सफार्मर लगवाये जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि गर्मी से पहले जर्जर तार एवं पोल का चिन्हांकन कर उसी तत्काल ठीक कराया जाए। अधि0अभि0 पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया कि बैठक के क्रम में जनप्रतिनिधिगणों से पत्र प्राप्त कर जनपद में नये सड़कों का निर्माण एवं सड़कों का मरम्मत हेतु शासन से अनुमति प्राप्त कर कराया जाए।
प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री की अतिमहत्वपूर्ण योजना है इसमें प्रगति खराब नही होनी चाहिए।
मंत्री ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य जनपद संत कबीर नगर का सर्वांर्गीण विकास, भ्रष्टाचार मुक्त कार्य के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराना एवं नियमानुसार पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। किसी भी स्तर पर उन्हें भ्रमित न करते हुए पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले माताओं, बहनों सहित सभी फरियादियों की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए उसका फीड बैक भी लिया जाए। उन्होंने प्रशासन से महिलाओं, बेटियों का सम्मान, सुरक्षा एवं स्वालम्बन तथा गरीबों एवं वंचितों को लाभ एवं न्याय दिलाये जाने की अपेक्षा व्यक्त किया। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद के विकास हित में कराये जा रहे कार्याे एवं आगामी योजनाओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया।
समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि विभाग, पशुपालन, उद्योग, राजस्व विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित समस्त विकास विभागों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता एवं सतर्कता के साथ कार्य करते हुए लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को आच्छादित किए जाने का निर्देश दिया गया।
मंत्री द्वारा जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए महिला हेल्प लाइन, महिला सुरक्षा दल, 112 सचल दल, 1076, रासुका, गिरोह बन्द, एस0सी0एस0टी0 सहित अन्य सुरक्षा बिन्दुओं के बारे में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। मा0 मंत्री जी ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी थानों की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी निर्दोष के विरूद्ध मुकदमा न पंजीकृत किया जाए। कोई भी दोषी बचने न पाये।
अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बैठक में उपस्थित सभी विधायक सहित सम्मानित जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप मंत्री के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आश्वस्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, ए0आर0टी0ओ0 प्रियंवदा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जल निगम, विद्युत सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button