बुनियाद टैलेंट सर्च परीक्षा का टापर बना अवध गर्ल्स

वेलकम इंडिया
संतकबीरनगर। सेमरियावां ब्लाक के कड़जा स्थित अवध गर्ल्स इंटर कालेज में बुनियाद टलेंट सर्च परीक्षा के टापर बनने पर सोमवार को खुशियां मनाई गई। इस दौरान बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। पुरस्कार के लिए कक्षा 6 से 11 तक के 57 सर्वाधिक बच्चों का चयन किया गया ह। बुनियाद टलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी को आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में 100 स्कूल के करीब 1034 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। ओएमआर के मुल्याकंन के बाद परीक्षा परिणाम की घोषणा किया। पुरस्कार के लिए जूनियर स्तर के 91, सीनियर स्तर के नीट व जेईई फाउंडेशन में 61 व कक्षा 11 में 10 बच्चों सहित 162 का चयन किया गया ह। अवध गर्ल्स इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जमाल अहमद ने बताया पुरस्कार के लिए सर्वाधिक 57 बच्चों का चयन हुआ ह। बुनियाद टलेंट सर्च परीक्षा में टापर बनने पर खुशी मनाई। इस दौरान बच्चों व शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। इस दौरान मोहम्मद माज,तारिक अनवर, मोहम्मद कफ,अबू ओसामा,कमर अहमद, शादाब अहमद, मोहम्मद सफ, अंदलीप शहरेयार, होमरा, प्रिया, सुनील ,दिव्या आदि लोग मौजूद रहे। समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि बुनियाद टलेंट सर्च परीक्षा में पुरिस्कृत बच्चों को विघालय कैम्पस में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।