राजेश गर्ग,सुधीर धवन एवं राजेन्द्र गर्ग डबवाली सहित 6 को मिला राष्ट्रीय सेवा गौरव सम्मान

वेलकम इंडिया हरियाणा/हिसार : अखिल भारतीय सेवा संघ का प्रांतीय अधिवेशन हिसार के होटल पार्क सेंचुरी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हिसार की विधायक सावित्री जिंदल रही ,परवीन जैन उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए । इसके अतिरिक्त पार्षद भीम महाजन,पार्षद संजय डालमिया एवं प्रमुख समाजसेवी राजेश बंसल तथा गंगा हस्पताल के संचालक डॉ तरुण छाबड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए । अखिल भारतीय सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव विनोद धवन ने बताया कि अधिवेशन में हिसार के राजेश गर्ग डब्वाली के राजेन्द्र गर्ग सिरसा के प्रमोद सचदेवा एवं गुरुग्राम के सुधीर धवन को संगठन में जनकल्याण हेतु उत्कृष्ट योगदान करने के लिए संगठन के सबसे बड़े सम्मान राष्ट्रीय सेवा गौरव से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डॉ तरुण छाबड़ा,मैडम सुधा कांत,पार्षद भीम महाजन,पार्षद संजय डालमिया तथा राजेश बंसल को सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सिरसा,डब्वाली,हांसी,गुरुग्राम, एवं दिल्ली,ऐलनाबाद बरवाला ,रोहतक आदि शहरों से शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान सभी शाखाओं ने अपनी अपनी सेवा प्रोजेक्ट रिपोर्ट रखी तथा सेवा कार्यो की समीक्षा की । कार्यक्रम के दौरान हिसार के सभी सदस्यों को तथा विभिन शहरों की शाखाओं के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष को शपथ दिलवाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने की तथा डॉ योगेश बिदानी संरक्षक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव विनोद धवन ने किय्या । कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के अध्यक्ष , सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव किय्या गया जिसमें राजेन्द्र सपड़ा को अध्यक्ष,मुकेश वर्मा को महासचिव एवं रामचन्द्र गुप्ता को कोषड्यक्ष चुना गया इनको दायित्व की शपथ करवाई गई । बरवाला से महेंद्र सेतिया को प्रान्त के संरक्षक बनाया गया । कार्यक्रम में सिरसा से शाखा अध्यक्ष सूरज बंसल,सचिव अशोक चाचाण डब्वाली से शाखा अध्यक्ष अंकुर गर्ग,सचिव गौरव शर्मा,हांसी से रमन बजाज,नरेंद्र नारंग ,बरवाला से अध्यक्ष पवन मालिक,सचिव हरीश सरदाना कोषाध्यक्ष सुदर्शन खुराना ऐलनाबाद से रामकिशन कम्बोज, सिरसा से संजीब मेहता,राजेश एवं स्थानीय शाखा हिसार से मुख्य संरक्षक सुशील गोयल,अध्यक्ष सुमित मित्तल,सचिव संजीव राजपाल,कोषड्यक्ष विनोद वर्मा, प्रंतीय सचिव सन्दीप भाटिया, ओमप्रकाश वधवा, विक्की रहेजा, जिला सचिव जतिन वधवा, हरीश गुलाटी,रंजीव राजपाल ,नरेंद्र ढुल , अजय ग्रोवर, दीपक गर्ग,धर्मेंद्र बंसल ,अजय गुप्ता ,सुनील मित्तल,विनोद सोनी , गिरिराज शर्मा, नरेंद्र चुघ, अलका सरदाना,मंजु,वीना चुघ, निशु वधवा, राजेश सलूजा, केवल कृष्ण आर्य, सुरुचि असीजा, आंखों की स्पेशलिस्ट डॉक्टर मैत्री छाबड़ा आदि मौजूद रहे ।