कौशांबी में ‘गांव चलो, वार्ड कार्यक्रम के तहत 8 वर्षों की उपलब्धियों का प्रचार

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘गांव चलो, वार्ड चलो’ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को वार्ड 72 कौशांबी में विभिन्न स्थानों पर जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में पार्षद कुसुम गोयल, पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल, श्यामसुंदर सिंह, मंगल सिंह, विमल भट्ट, दुश्मन गौतम, मनीष दुबे, केएल शर्मा और सरदार जसवीर सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभाई। पार्षद कुसुम गोयल ने इस अवसर पर कहा, पिछले 8 वर्षों में वार्ड 72 में हमने सड़क निर्माण, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। यह सब सरकार की योजनाओं और जनता के सहयोग से संभव हुआ है। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और वार्ड का सर्वांगीण विकास हो। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं आयोजित की गईं, जहां नागरिकों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की अपेक्षा जताई। यह अभियान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।