मेले में दुकानों की व्यवस्था को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन

वेलकम इंडिया
मोदीनगर ।सीकरी महामाया देवी मेले की व्यवस्था को लेकर हिंदू समाज की तरफ से एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदया डॉ पूजा गुप्ता को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि सीकरी खुर्द स्थित ऐतिहासिक महामाया मंदिर परिसर के आसपास हिंदू व सिक्ख धर्म को छोड़कर अन्य धर्म के लोगों द्वारा प्रसाद,फल, फूल,खिलौने व अन्य सामानो को बेचने वाली दुकानों को तत्काल प्रभाव से मेले परिसर से हटाया जाए। क्योंकि पूर्व में भी समुदाय विशेष के लोगों द्वारा फल प्रसाद व खाने पीने की चीजों में थूक व मूत्र मिलाए जाने की घटनाएं देश भर में घटित हो चुकी है तथा भविष्य में किसी भी हिंदू भाई बहन आस्था व श्रद्धा को चोट न पहुंचे। हिंदू समाज के लोगों ने यह भी बताया कि बहुत से हिंदू भाई बहन अपने नाम से मेले परिसर में दुकान का ठेका लेते हैं लेकिन इसके पश्चात वह अपनी दुकान धन के लालच में ज्यादा किराए पर किसी अन्य धर्म के लोगों को बेच देते हैं जिससे सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंचने की संभावना बन जाती है। सीकरी मंदिर के सरकारी स्कूल के सामने कुछ ठिये समुदाय विशेष के लोगों के हैं व कुछ ठिये गेट नम्बर 3 के बाहर है जिनको पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया था लेकिन प्रशासनिक सुस्ती के कारण विशेष समुदाय के लोगों ने मौका पाते ही अपने ठिये दोबारा खोल लिए। हिंदू संगठन के लोगों ने यह भी कहा कि प्रत्येक दुकान पर दुकान के मालिक व दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारी के नाम व मोबाईल नम्बर स्पष्ठ अंकित होने चाहिए जिससे पारदर्शिता बनी रहे। संगठन की तरफ से विवेक,नरेश दीक्षित,दीपक, डिम्पल, पंकज कंसल, विक्रम, कृष्ण पाल, अरुण, सीमा? व कविता चौधरी,राज वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।