शिक्षा

अन्तर्महा विद्यालय सेमिनार का आयोजन

वेलकम इंडिया

मेरठ। माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पाण्डे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के तत्वाधान में एक अन्तर्महाविद्यालय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 डॉ. अंजू सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ. हरपाल सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अतिथि, प्रो0 डॉ0 ब्रिजेश कुमार अग्रवाल, प्रो. डॉ0 दिनेश चन्द, आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी प्रो. डॉ0 लता कुमार, वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ0 आवेश कुमार, आयोजन सचिव डॉ0 विकास कुमार, सह आयोजन सचिव डॉ0 नेहा सिंह और डॉ0 आकांशा ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ0 हरपाल सिंह ने अपशिष्ठ प्रबन्धन के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को अपशिषज प्रबन्धन के बारे में जागरूक किया। इसके पश्चात विशिष्ठ अतिथि डॉ0दिनेश चन्द और डॉ0 ब्रिजेश कुमार अग्रवाल ने राजस्व को समझाते हुए यह चर्चा की कि अपशिष्ट प्रबन्धन से किस प्रकार राजस्व उत्पन्न किया जा सकता है। प्राचार्य ने सेमिनार के आयोजन के लिए वाणिज्य संकाय को बधाई देते हुए आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत एक प्रतीक चिन्ह दिए। मंच संचालन करते हुए आयोजन सचिव डॉ0 विकास कुमार ने क्रमानुसार सभी प्रतिभागियों को सेमिनार में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया। सभी प्रतिभागी जब अपना प्रस्तुतिकरण कर रहे थे उसी समय निर्णायक मंडल के डॉ0 रीमा मित्तल, डॉ0 आंचल गुप्ता, प्रो. अनुजा गर्ग, डॉ0दीपा जैन प्रत्येक प्रतिभागी का मूल्यांकन कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button