लोनी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 24 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज दिनांक 11.02.2025 को विकास खण्ड लोनी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 24 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। उक्त योजनान्तर्गत रू0 10,000/- की उपहार सामग्री (वर-वधु के कपडे, चाँदी की बिछिया व पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कूकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट एवं दीवार घड़ी इत्यादि) विवाहित जोड़े को दिया जाता है। उक्त के अतिरिक्त कन्या के बैंक खाते में रू0 35,000/- की धनराशि भुगतान किये जाने का प्राविधान है। सम्पन्न हुये सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के 04, अन्य पिछडा वर्ग के 10, सामान्य वर्ग के 08 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 02 जोडे़ कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित 22 हिन्दू जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज से फेरे एवं जयमाल तथा मुस्लिम वर्ग के 02 जोड़े का निकाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में माननीय विधायक लोनी श्री नन्दकिशोर गुर्जर द्वारा उपस्थिति होकर नवविवाहित युगलों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी लोनी सुश्री विनी यादव एवं समाज कल्याण विभाग तथा विकास खण्ड, लोनी कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।