धौलपुर में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा विधिवत पूजा अर्चना कर निकाली गइ

वेलकम इंडिया
धौलपुर राजस्थान । धौलपुर में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा का विधिवत पूजा अर्चना कर निकाली गई। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा की शुरूआत पुराना शहर महात्मा नंद की बगीची से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्ग टाउन चोकी, फदद्दी चौराहा , सराय गजरा, लाल बाजार, सतर रोड होते हुए गडरपुरा श्री राम मंदिर पर समापन हुई।शोभायात्रा का जगह-जगह भब्य तोरण द्वार और भगवा ध्वजों से सजाया गया। शोभा यात्रा में रामायण की विभिन्न झाकिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। भगवान श्री राम माता पिता लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकीयो ने भाब विभोर कर दिया। बच्चों और युवाओं ने धार्मिक नृत्य और रासलीला सहित प्रस्तुतियां दीं।पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं ने ‘जय श्री राम’ और ‘सियाराम मय सब जग जानी’ के जयकारे लगाए। समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कई स्थानों पर भंडारे और जलसेवा के स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद और शीतल पेय वितरित किए गए। सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर पुलिस बल तैनात किया गया। और ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।