आध्यात्म
पहले नवरात्रि को मां शैलपुत्री स्वरूप की भक्तों ने विधिवत पूजा अर्चना कर मांगी मनौती

वेलकम इंडिया
बुलंदशहर। अहार क्षेत्र में गंगा किनारे स्थित मां अवंतिका देवी मंदिर में आज पहले नवरात्रि को मां शैलपुत्री स्वरूप की भक्तों ने विधिवत पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। मैया के भक्तों ने प्रसाद वितरण किया। दिनभर मंदिर परिसर और मेला परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। थाना प्रभारी निरीक्षक यंग बहादुर सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेला के मुख्य मार्गों पर रात और दिन पुलिस टीम गश्त कर रही है। उन्होंने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने वालों को समय समय पर चेतावनी दी जा रही है। गंगा घाट पर जल पुलिस टीम लगा दी गई है। मेला परिसर में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी सामान सहित मौजूद रहेंगे। नवरात्रि मेला शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।