नेहरू युवा केंद्र हापुड़ ने किया जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान नेहरू युवा केंद्र हापुड़ के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार के तत्वाधान में डी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल हापुड में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीमान संजय सैनी, अखंड प्रताप सिंह गूगल, उप निदेशक देवेंद्र कुमार जी तथा डीएवी विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत त्यागी जी ने किया। कार्यक्रम के पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए नेहरू व केंद्र गाजियाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे देहात के युवाओं में बहुत प्रतिवाद छिपी हुई है लेकिन उन्हें उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है ताकि वह अपने प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। इस प्रतियोगिता में टीम गेम में जो टीम में ब्लॉक स्तर पर फर्स्ट तथा सेकंड प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किए थे वह तथा एथलेटिक्स के प्रतिभागी जिन्होंने प्रथम आदित्य तृतीय स्थान प्राप्त किए थे उन सभी को खेलने का अवसर प्राप्त होगा जो प्रतिभागी यहां पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आएंगे उनको राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा ।इस अवसर पर डी. ए. वी.विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। खेलकूद प्रतियोगिताओं का आरंभ हुई जिसमे वॉलीबॉल बालक वर्ग में हापुड़ की टीम ने प्रथम तथा देहरा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिका वर्ग में निधि ने प्रथम, स्वाति ने द्वितीय तथा भानु प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साइकिल रेस में प्राची चौहान ने प्रथम, स्वाति ने द्वितीय तथा राशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।